समाचार गढ़, 24 सितम्बर 2025। नागौर जिले के डेह गांव में स्थित पारीक समाज की कुलदेवी माता कुंजलदे के दर्शन के लिए समाज के युवाओं का पदयात्री संघ धूमधाम के साथ रवाना हुआ है। समाज बंधुओं ने पदयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और पदयात्री नवमी के अवसर पर माता के दर्शन कर धोक लगाएंगे। मां कुंजलदे के प्राचीन मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है और यहां यात्रा करने वालों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है। मां की महिमा और समाज की आस्था को देखते हुए इस यात्रा का विशेष महत्व है।











