समाचार गढ़ 11 अगस्त 2024 श्रीडूंगरगढ़ जैसे जैसे भाद्रपद मास समीप आ रहा है वैसे -वैसे ही भक्तों का मन रुपी मयूर बाबा धाम श्री रामदेवरा की ओर जाने को उत्सुक हो रहा है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में स्थित मां वैष्णो देवी, गुजरात में स्थित द्वारिका, आदि दुरगामी पदयात्राओं को सम्पन्न करने वाला श्री डूंगरगढ़ का प्रथम मित्र मंडल रामदेवरा पैदल यात्री संघ इस वर्ष पुनः रामदेवरा पदयात्रा की तैयारियों में जुट गया है।
इसी क्रम में रविवार को हाई स्कूल रोड़ पर स्थित श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय में राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ ने बाबा के प्रति भक्तों
की श्रद्धा के उमड़े सैलाब अनुरूप इस वर्ष सभी पदयात्रियों को बाड़मेर जिले में स्थित बाबा रामदेव जी की जन्म स्थली उन्डू काश्मीर के भव्य मंदिर का दर्शन करवाने का निर्णय लिया है।
संघ के व्यवस्थापक राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष श्री डूंगरगढ़ से रामदेवरा में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर तक पदयात्रा सुसंम्पन्न होने के बाद में संपूर्ण संघ को वाहन के माध्यम से बाबा रामदेव जी की जन्म स्थली उन्डू काश्मीर के भव्य मंदिर का दर्शन करवाया जाएगा।
दिनांक 29 अगस्त 2024 को प्रातः 11:30 बजे राजकीय चिकित्सालय के पास स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर से भव्य जुलूस के साथ रवाना होने वाले इस संघ की इस वर्ष पदयात्रा शुल्क मात्र 4100 रुपये रखी गई है।
बैठक के दौरान संघ के हीरालाल पुगलिया, लालचंद सारस्वत (परिवार गारमेंट), विजयराज सेवग, जतन सिंह राजपुरोहित, पवन सुथार, मोड मंडली के अध्यक्ष पवन डागा, ओम जी सुथार, संघ के कोषाध्यक्ष चंदन डागा जगदीश प्रसाद सिखवाल, श्याम सुंदर सुथार, भागीरथ सिंह बिका (कंपाउंडर), रामजी भादानी (कालू) आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान इस वर्ष की यात्रा को लेकर मित्र मंडल संघ के सभी कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए।