समाचार गढ़, 31 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। रविवार 1 सितंबर को श्रीपूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट कोलकाता द्वारा नवीनीकृत व सुसज्जित श्रीराम प्रसाद शाला ( भोजनालय) का पूनरासर धाम में हनुमंत समर्पण व प्रार्थना- संवाद कार्यक्रम का आयोजन हनुमान भक्त सानिध्य के साथ संपन्न होगा।
कार्यक्रम के संदर्भ में श्रीगोपाल राठी ने जानकारी देते
हुए बताया कि भोजनालय का श्रीहनुमंत समर्पण विधायक ताराचंद सारस्वत मुख्य अतिथि के कर-कमलेों से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष समाजसेवी भामाशाह भीखमचंद पुगलिया कोलकाता, विशिष्ठ अतिथि जेठानंद व्यास विधायक बीकानेर, ट्रस्ट मंत्री व भोजनालय निर्माता मनोज जैन दिल्ली-कोलकाता के सानिध्य में प्रार्थना संवाद आयोजित होगा।
इस अवसर पर प्रभु हनुमान की सेवामें भोग प्रसाद भी अर्पित किया जाएगा। सभी हनुमंत भक्तों को अधिकाधिक सहभागिता का भी आमंत्रण ट्रस्ट मंडल द्वारा निवेदित किया गया है। सभी आगंतुक भक्तों के लिए प्रसाद (भोजन) की व्यवस्था है। भक्तों की सुविधार्थ बस व्यवस्था 8.00 बजे हाईस्कूल रोड पर उपलब्ध होगी ओर अधिक जानकारी के लिए श्रीगोपाल राठी नंबर 7891222011 से प्राप्त की जा सकती है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…