समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 31 अगस्त 2024 – आज श्रीडूंगरगढ़ 31 अगस्त 2024 – श्री विश्वकर्मा मंदिर के पास रतिराम गोदारा एंड ब्रदर्स ऊपनी द्वारा रूणैचा पैदल यात्रियों के लिए रूणेचा पैदल यात्री संघ ऊपनी को शीतल जल सेवा का टैंकर भेंट किया जिसका विधायक ताराचंद सारस्वत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करवाया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि जल सेवा से बढ़कर और कुछ नही हैं जल है तो जीवन है। विधायक सारस्वत ने संघ के यात्रियों को जय बाबेरी के उदघोष के साथ संघ को रवाना करवाया।
इस दौरान तोलाराम तावनियां,शहर महामंत्री श्री महेश राजोतिया,सुरेंद्र चुरा रूपाराम, मोतीनाथ,भंवरलाल, लेखनाथ,पीथाराम, काशीनाथ,मुखराम,परमेश्वर हरडू,पदमाराम,श्रीनंदु राजपुरोहित,आईदान पारीक,मनीष गिरी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।