समाचार गढ़, 5 सितम्बर। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी संघ प्रभा जी ठाना 3 के सानिध्य में पर्यूषण महापर्व का पांचवा दिवस अणुव्रत चेतना दिवस के रूप में तेरापंथ भवन मोमासर में भव्य रूप से समारोह पूर्वक आयोजित किया गया जिसका विषय संयमित जीवन शैली का अभ्यास “अणुव्रत’ बहुत प्रेरणास्पद रखा गया साध्वी संघ प्रभा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि जब तक जीवन में कथनी और करनी की समानता नहीं आएगी तब तक धर्म का वास्तविक स्वरूप प्रकट नहीं होगा इस स्वरूप को तेजस्वी बनाने के लिए आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन किया अणुव्रत चेतना दिवस मनाने का मुख्य यही धेय है की जन-जन में मानवीय मूल्यों की निष्ठा एवं नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा का जागरण हो इंसान को सच्चे अर्थों में इंसान बनना ही अणुव्रत का मूलभूत उद्देश्य है! आज आदमी धन कमाने के लिए बेतहाशा दौड़ रहा है पर संयम के बिना वह बेचैन है इसी श्रृंखला में साध्वी विधि प्रभा जी ने आचार्य तुलसी द्वारा रचित गीत अणुव्रत है सोया संसार जगाने के लिए सुमधुर स्वर लहरी से वातावरण को अणुव्रत मय बना दिया कार्यक्रम में साध्वी प्रांशु प्रभा ने अणुव्रत की परिभाषा प्रस्तुत करते हुए श्रावकों को चरित्र निष्ठ, प्रमाणिक, नैतिक बनने का आहवान किया कार्यक्रम में आडसर व मोमासर के श्रावक श्राविकाओं की सराहनीय उपस्थिति रही कल का दिवस जप दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…