झोरड़ा में तीन दिवसीय मेला कल से शुरू 9 सितंबर तक भरेगा मेला , सातलेरा से सुपरफास्ट संघ हुआ रवाना
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 5 सितंबर 2024। (गौरी शंकर सारस्वत की विशेष रिपोर्ट) नागौर जिले में स्थित सर्पों के देव ब्राह्मण कुल अवतारी श्री बाबा हरिराम जी महाराज का वार्षिक मेला 6 सितंबर से 9 सितंबर तक भरेगा।झोरड़ा से मंदिर कमेटी के रमेश दाधीच ने बताया कि श्री हरिराम बाबा की मुख्य धाम झोरड़ा में 7 सितंबर को रात्रि में बाबा का विशाल जागरण होगा ।8 सितंबर ऋषि पंचमी को बाबा श्री हरिराम जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना का आयोजन होगा।रमेश दाधीच ने बताया कि जागरण में कानदान कल्पित द्वारा रचित बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुति सत्यपाल सांदू एंड पार्टी सहित कई जाने माने गायक कलाकारों द्वारा दी जाएगी ।बाबा के वार्षिक मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मेले को लेकर पूरे मंदिर परिसर की विशेष रोशनी से सजावट की गई है।झोरड़ा धाम पर पैदल यात्रियों सहित श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं।मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ जुट गया है।मेले को देखते हुए सैंकड़ों की संख्या में प्रसाद, खिलौने,कृषि औजारों,मनिहारी सहित विभिन्न सामान की अस्थाई दुकानें सज चुकी है ।
दूसरी ओर श्री डूंगरगढ़ के सातलेरा गांव से गुरुवार को एक और पैदल यात्री संघ सुपरफास्ट मंडल गुरुवार को हरिराम बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सुबह जयकारों के साथ रवाना हुआ है।यह संघ शुक्रवार सुबह झोरड़ा धाम पहुंच कर धोक लगाएगा ।