समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 10 नवम्बर 2024 श्री डूंगरगढ़ अंचल में आज सुबह हल्की धुंध के साथ ही गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है।इस बार नवंबर का आधा महीना बीतने जा रहा है।लेकिन अभी भी सुबह सुबह ही सर्दी का अहसास हो रहा है।शनिवार को चली उतरी हवा का असर आज सुबह देखने को मिला।उतरी हवा की असर से आज हल्की धुंध श्री डूंगरगढ़ अंचल में देखने को मिली। धुंध के साथ ही सर्दी का अहसास भी होने लगा है।दिन को छोड़कर रात में अब पंखे कूलर की हवा भी ठंड का अहसास कराने लगी है।जिसके चलते रात को पंखे कूलर अब बंद होने शुरू हो गए हैं।सुबह के समय में ठंड का अहसास होने के साथ ही गर्म कपड़ों के सार संभाल होने लगी ।इसके साथ ही खेतो में भी अब ईसबगोल,चना,सहित फसलों का बिजान शुरू होने के साथ ही सर्दी का इंतजार शुरू हो गया है।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…