
समाचार गढ़ 25 अप्रैल 2025 श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में आज फिर वन विभाग की तत्परता से एक ओर नील गाय की जान बच गई।ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन के नजदीक किसान देदाराम के खेत के पास एक नील गाय घायल अवस्था में तड़फ रही थी किसान ने दर्द से कराह रही नील गाय को देखा तो उसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद लुहार को दी । ताराचंद की सूचना पर रात को ही वन विभाग के कार्मिक रोहिताश एवं सुरेश कुमार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के कार्मिकों ने ग्रामीण सोनू सिंह,लाल सिंह,मुनीराम हरियाणवी, ताराचंद,कालूराम के सहयोग से घायल नील गाय की सुध लेते हुए एंबुलेंस में बिठाकर वन विभाग लेकर आए हैं।वन विभाग के कार्मिक रोहिताश ने बताया कि नील गाय के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी है जिसके कारण नील गाय चलने में असमर्थ है। ग्रामीणों ने बताया कि रात का समय होने के बाद भी वन विभाग के कार्मिक रोहिताश एवं सुरेश दोनों सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद में एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और नील गाय की जान बचाई जो काबिले तारीफ है।ग्रामीण आशाराम मेघवाल ने बताया कि दोनों कार्मिकों की तत्परता एक बार देखने को मिली जो जीव प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।