समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के रानी बाज़ार सोहनजी कटले के पास से एक महिला रेडीमेड का सामान लेकर बाइक पर अपने घर जा रही थी उसी दौरान महिला का पर्स गुम हो गया है। कस्बे के रमेश प्रजापत ने बताया कि पूजा पत्नी यशपाल प्रजापत का नापासर ससुराल है और वह अपने कालुबास स्थित पीहर गोविंद प्रजापत के घर शादी में आई हुई थी। आज जब वह रानी बाजार सोहनजी कटले के पास रेडीमेड की दुकान से कपड़े खरीदकर बाइक पर अपने घर जा रही थी। लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि उसके पास जो पर्स था वह नहीं था। उस पर्स में लगभग 6 हजार रुपये, पेन कार्ड, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड थे।
पूजा के परिजन ने अपील की है कि अगर वह पर्स किसी को मिले तो 9413269283, 9828281981 नम्बर पर सम्पर्क करें।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…