समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। करीब 13 वर्षीय बालिका के साथ उसके दूर के रिश्ते के चाचा पर दुष्कर्म करने का मामला शेरुणा थाने में दर्ज हुआ है। मामला पूनरासर गांव का है। दर्ज मामले में बताया गया है कि करीब 8 माह पूर्व बालिका गांव की गोचर में अपनी गायें, रेवड़ चराने गई हुई थी। उस दौरान आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बालिका ने डर के मारे यह बात किसी को नहीं बताई। आरोपी ने इसका फायदा उठाते हुए बालिका के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता विरोध भी करती लेकिन आरोपी द्वारा नहीं मानने पर आखिरकार पीड़िता ने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजनों ने थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि बालिका का मेडिकल करवाया गया।