समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाइवे 11 पर स्थित रूपा देवी स्कूल के पास बिजली के ट्रांसफार्मर से एक गौवंश के करंट आने से उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह से अब तक बाइक पर लोग मौके पर आ रहे है फ़ोटो ले रहे है लेकिन यहां से इस गौवंश को उठाने या अधिकारियों को सूचना देने की जहमत किसी ने नहीं उठाई होगी। जिसका परिणाम ही है कि अभी तक गौवंश को मौके से नहीं उठाया गया है। ट्रांसफार्मर की जमीन से ऊंचाई सिर्फ 2 फीट की होगी। वहां पास में मौजूद श्रीराम सैनी, प्रेम तावनिया से बात करने पर उन्होंने बताया इस ट्रांसफार्मर को ऊँचा करने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन लंबे समय बाद भी किसी भी प्रकार का समाधान नहीं हुआ है। स्कूल के पास गंदगी फैली हुई है लेकिन स्कूल के प्रबंधन को बच्चों के स्वास्थ्य व जिंदगी से शायद कोई सरोकार नहीं है।
हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 21 सितम्बर 2024 पालक एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसे नियमित रूप से खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की…