समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 रूपा देवी स्कूल के पास एक ट्रांसफार्मर से सांड को करंट आने से उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद समाचार गढ़ ने खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद कॉमरेड गिरधारी लाल महिया के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नगर पालिका को इस संबंध में अवगत करवाया, वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर ट्रांसफार्मर को ऊपर करने की बात कही। जिसके बाद पालिका कर्मी मौके पर पहुंचे और मृत सांड को मौके से उठाया जिसके बाद वहां फैली गंदगी व कीचड़ को उठवाया। उसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और ट्रांसफार्मर को ऊपर किया जा रहा है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता आनंद मारु, कॉमरेड भंवरलाल प्रजापत व पार्षद हनुमान मेघवाल, प्रेम शर्मा, कालू छिम्पा, श्याम गुसाईं, श्रीराम माली, दिनेश प्रजापत, आबिद छिम्पा, राजू जांगिड़ आदि मौके पर मौजूद रहे।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…