
समाचारगढ़ 6 दिसंबर 2024, धीरदेसर चोटियान
गाँव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 96वें दिन भी जारी रहा। गाँव के युवा, बुजुर्ग और बच्चे लंबे समय से शांतिपूर्वक शराबबंदी की मांग को लेकर संघर्षरत हैं।
आज धरने में एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, ताजाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, कुशलाराम मेघवाल, केशराराम चोटिया, रामूराम चोटिया, लालचंद चोटिया, लेखराम चोटिया, रामनिवास चोटिया और किशन चोटिया शामिल हुए।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन उनकी मांगों को लेकर मूकदर्शक बने हुए हैं, जिससे उनके धैर्य की परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
