
समाचार गढ़ 28 मई 2025 शहर में दिनों-दिन गहराती पानी की समस्या को लेकर आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पानी की भारी किल्लत के चलते कल दिनांक 29 मई 2025 को सुबह 9:30 बजे गांधी पार्क, मैन बाजार में जलदाय विभाग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान SDM महोदय को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, श्रीडूंगरगढ़ के नेता मंगलाराम गोदारा ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील की है कि यह मामला जनहित से जुड़ा है और पानी की त्राहि-त्राहि को देखते हुए सभी नागरिकों को एकजुट होकर इस प्रदर्शन में भाग लेना चाहिए।
पिछले कई दिनों से शहर में पेयजल संकट गंभीर होता जा रहा है, जिसके चलते आमजन को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में पानी की यह स्थिति चिंताजनक है, जिस पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह प्रदर्शन रखा गया है।