
समाचार गढ़ 5 अप्रैल 2025 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र के प्राकट्य दिवस रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में कल रविवार को दोपहर 3 बजे हिन्दू धार्मिक संगठनों द्वारा धर्मयात्रा का भव्य आयोजन रखा गया है।
यह धर्मयात्रा श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम ताल मैदान से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े और डीजे के साथ रवाना होकर बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए सिंधी कॉलोनी पहुंचेगी।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक व महामंत्री संजय कुमार करनानी ने बताया कि इसी उपलक्ष्य में कल रविवार दोपहर 2 बजे के बाद बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मुनिम, पलदार, ईष्ट-मित्रों सहित धर्मयात्रा में सहभागी बनें और इसे भव्य रूप प्रदान करें।