
मौसम ने उड़ाई किसानों की नींद आसमान अटा बादलों से बारिश की बनी आशंका,चली तेज हवा
समाचार गढ़, 24 मार्च 2024, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है।तीन चार दिन गर्मी के बाद फिर कहीं जिलों में बारिश के आसार बन गए हैं। प्रदेश में इन दिनों एक दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा सामने आ रहा है। दूसरी तरफ नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। ऐसे में आज 24 मार्च को 13 जिलों में बारिश की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे और बादलों की आवाजाही भी होगी ।इससे थोड़ी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के 13 जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है उनमें अलवर, भरतपुर, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर , करौली, चूरु , बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर जिले शामिल है। इस दौरान इन जिलों में मेघ गर्जन और बिजली गिरने की भी संभावना है शेष अधिकांश भागों में दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
आज श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कई गांवो में हल्की बूंदाबांदी हुई तथा तेज हवा चल रही है।
मौसम में परिवर्तन को देखते हुए किसानों की नींद उड़ी हुई नजर आ रही है।किसानों ने बताया कि अब फसलों की कटाई का समय है। फसलें पूरी पकाव पर खड़ी है ऐसे में फसलों को नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।इन दिनों किसान खेतो में सरसों, ईसबगोल सहित फसलों की कटाई कर रहे हैं।

