
समाचार गढ़, 28 जून, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 खाकी धोरा से सातलेरा की तरफ एक युवक बाइक से गिर गया। जिसके बाद उसके सिर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गया है। सूचना मिलने पर आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उप जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायल युवक मनफूल बावरी निवासी ठुकरियासर का बताया जा रहा है जो बाइक से बिग्गा की तरफ जा रहा था और इस दौरान हादसा हो गया। मौके पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के सेवादार भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया जाएगा। अपडेट खबर के लिए बने रहे समाचार गढ़ के साथ।
