समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ के रीड़ी गांव में एक युवती से छेड़छाड़ व गले की चेन व कान के लूंग छीन लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता की मां पुष्पा देवी जाट ने मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि वह गांव रीड़ी में इंद्रा रसोई का संचालन करती है। गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे उसकी पुत्री रसोई में कार्य कर रही थी और वह पास ही स्थित बाड़े में पशुओं को पानी पिलाने गयी थी। तभी रामकिशन आया और खाना खाने की बात कहते हुए रसोई में बैठ गया। मेरी पुत्री उसे खाना परोसने लगी तो आरोपी ने रसोई का दरवाजा बंद कर लिया युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसे डरा धमका कर उसके गले से सोने की चेन व कान के लूंग छीन लिए। युवती के चिल्लाने पर लिछमा जाट व परिवादी ने पहुंची तो आरोपी मौके से भाग गया। जब उसके पति आरोपी के घर शिकायत करने पहुँचे तो आरोपी व उसके परिजन सरेआम उनको धमकियां देने लगे। पुलिस ने इस मामले के आधार पर जाँच शुरू कर दी है।
किसानों की पूरी मूँगफली समर्थन मूल्य पर तुलवाने की माँग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
समाचार गढ़, 9 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ के किसान रतिराम गोदारा ने विधायक ताराचंद सारस्वत को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर पूरी मूंगफली तुलवाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि बीकानेर…