समाचार गढ़, 19 मई, श्रीडूंगरगढ। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चार चरण का मतदान हो चुका है. कल सोमवार (19 मई) को पांचवें चरण का मतदान होना है. ऐसे में दिग्गज नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं और जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में आज (19 मई) को प्रयागराज के फूलपुर में I.N.D.I.A गठबंधन की तरफ से एक जनसभा होनी थी, जिसको लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव और राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने फूलपुर पहुंचे. हालांकि माइक खराब होने की वजह से उन्हें बिना भाषण दिए ही वापस जाना पड़ा और जिससे माहौल खराब हो गया. जनसभा स्थल पर भगदड़ जौसा माहौल हो गया और ये सभा नहीं हो सकी.
सपा चीफ अखिलेश यादव और राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे और जनता को संबोधित करना चाहा तभी माइक खराब हो गया. जिसके बाद रैली स्थल पर हंगामा होने लगा. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और भीड़ ने मंच के आसपास लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. इस दौरान रैली स्थल पर भगदड़ जैसा माहौल दिखा. कांग्रेस और सपा पार्टी के समर्थक अपने-अपने नेता को सुनने पहुंचे थे, लेकिन माइक खराब होने की वजह से दोनों नेताओं को बिना कुछ बोले ही जाना पड़ा, जिससे जनता नाराज हो गई और जमकर हंगामा करने लगी.
इंडिया गठबंधन की रैली में हंगामा
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जनसभा में हंगामा इतना ज्यादा हुआ कि भगदड़ मची और तमाम लोगों को इस दौरान चोटें आई. इसके बाद सुरक्षा कर्मी दोनों नेताओं को मंच से नीचे ले आए. माइक खराब होते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और नेताओं के मंच तक पहुंच गए. बता दें कि इससे पहले रांची में भी I.N.D.I.A गठबंधन की सभा में हंगामा हुआ था, जिसमें दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई थी.