समाचार गढ़, 13 अगस्त 2025।
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर दायर याचिका पर कल राजस्थान हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। यह मामला याचिकाकर्ता जय राव व अन्य की याचिका पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है, जिसमें याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट शांतनु पारीक पैरवी करेंगे।
राज्य सरकार ने इस मामले में अपना जवाब कोर्ट में पेश करते हुए छात्रसंघ चुनाव कराने से साफ इंकार कर दिया है। सरकार ने अपने जवाब में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू करने का हवाला दिया है। साथ ही राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की राय भी चुनाव कराने के खिलाफ आने की बात कही गई है।
इस पूरे मामले में अब अदालत का फैसला छात्र राजनीति के भविष्य को लेकर अहम साबित हो सकता है। छात्र संगठनों और अभ्यर्थियों की नजरें कल होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं।










