अनुसूचित जाति जनजाति महापंचायत जयपुर में श्री डूंगरगढ़ के इन युवाओं ने निभाई भागीदारी सरकार से की मांग
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज जयपुर में आयोजित अनुसूचित जनजाति महापंचायत में श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से काफी संख्या में युवाओं ने पहुंच कर भागीदारी निभाई ।इस महापंचायत में कई सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, नौजवानो के भविष्य को लेकर विचार विमर्श किया गया। महापंचायत में भारत बंद 2 अप्रैल 2018 के आंदोलन एवं कांकरी डूंगरी प्रकरण सितंबर 2020 में दर्ज मुकदमों को राजस्थान सरकार द्वारा वापस करने तथा जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 से 18 एवं अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 12 से 14 प्रतिशत और टीएमपी क्षेत्र में अनुसूचित जाति का आरक्षण 5 से 18% एवं अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 45% से वास्तविक जनसंख्या के अनुपात में राजस्थान सरकार द्वारा करने सहित कई मुद्दों को लेकर महापंचायत में विचार विमर्श किया गया । मानसरोवर ग्राउंड में आयोजित हुई इस महापंचायत में बीकानेर जिले युवाओं ने पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाई। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से भी कई गांवो से युवाओं ने इस महापंचायत में पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाते हुए सरकार से मांग की । श्री डूंगरगढ़ के सातलेरा, बिग्गा, कितासर से भी काफी संख्या समाज के युवा इस महापंचायत में पहुंचे ।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा से मोनू लिखाला, मुकेश मेहरा, राकेश मेहरा, बिरमाराम मेहरा, हंसराज लिखना, हंसराज चालिया, लालचंद खुडीवाल, बाबूलाल मेहरा, सत्यनारायण कालवा, रामकिशन मेहरा, हनुमान प्रसाद लिखाला, रामकरण , दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, पप्पू राम, रामनिवास, सत्यनारायण खुड़ीवाल, कनक, सुरेंद्र, मदनलाल सहित समाज के कई नव युवकों ने जयपुर में आयोजित इस महापंचायत में पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाई।




