
समाचार गढ़, 6 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार रात पुलिस के सामने ही चार युवकों ने बेकाबू होकर हाथापाई शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। सुरजनसर निवासी चार युवकों को अपने ही परिवार की एक महिला से मारपीट के मामले में पुलिस थाने बुलाया गया था, जहां समझाइश देने के दौरान 25 वर्षीय महेन्द्र मेघवाल, 22 वर्षीय खेताराम मेघवाल, 28 वर्षीय भंवरलाल मेघवाल और 21 वर्षीय बिरजाराम मेघवाल गुस्से में आ गए और थाने में हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख हैड कांस्टेबल हरिराम ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारों युवकों को काबू में किया और थाने में हवालात में बंद कर दिया।