समाचार गढ़, 5 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में लगातार चोरो के हौसले बुंलंद है। पिछले दिनों कई घरों को चोरो ने निशाना बनाया। शुक्रवार आज अल सुबह तीन चोरों ने एक सुनार की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने गौरव पथ रोड़ पर स्थित रिद्धकरण सुनार की दुकान के ताले और गेट को तोड़ दिया व चोरी का प्रयास किया। लेकिन गनीमत रही की अपनी दुकान के ऊपर ही अपना घर बना कर रह रहें ज्वेलर्स रिद्धकरण एवं उसके परिजनों को आवाजें सुन कर जाग हो गई व चोरों को देख कर उन्होंने शोर मचाया। शोर की आवाज सुन कर चोर वहां से भाग गए और चोरी होने से बच गई। रात को ही पुलिस को सूचना दी गई व एसआई धर्मपाल सहित पुलिस टीम भी मौक़े पर पहुंची।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के प्रथम तल पर बनेंगे छ: कमरे, छात्रों को मिलेंगी उच्च शिक्षा
प्रबंध समिति ने किया शिला पूजन.. समाचार गढ़, 21 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम तल पर बनने वाले छ: कक्षा कक्षों का शिला पूजन प्रबंध…