
समाचार गढ़, 17 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे है। कस्बे के कालूबास वार्ड नंबर 35 निवासी आशाराम संदीप कुमार सोनी दिल्ली में रहते है। परिवार वाले सोमवार को दिल्ली से अपना घर देखने के लिए श्रीडूंगरगढ़ आए। घर के मालिक संदीप सोनी ने बताया की घर का मुख्य दरवाजा खोला तो देखा कि घर के दो कमरों के दरवाज़े खुले पड़े थे, और अलमारी के ताले टूटे हुए है।परिजन अभी सदमे में है एवं चोरों द्वारा चुराई गए सामान का आंकलन कर रहे है। मौके पर चोरों द्वारा तसल्ली से चोरी करने याने के घर में काफी ज्यादा समय बीताने का अनुमान लग रहा है। क्योंकि चोरों ने वहां मौजूद हर एक आलमारी, बैड़, ताले सभी की आराम से तलाशी ली है एवं वहां पड़े गहनों में भी नकली-असली का भेद करने के लिए जला जला कर देखा हुआ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर यहां एक या दो दिन अंदर ही रूके थे। यहां से सोने-चांदी के गहनों, नकदी सहित लाखों की चोरी का अंदेशा लगाया जा रहा है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है एव सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। संदीप सोनी ने बताया की मेरे घर में चोरों ने पिछली दीपावली और उसके बाद दो बार सेंध लगाने की कोशिश की थी। चोर छत के रास्ते से घर में घुसे।



