समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ व उपखंड के गांव के बूथों पर अब हलचले तेज होती नज़र आ रही है। मतदान करने का अंतिम समय 6 बजे का है और उससे पहले बूथ के अंदर प्रवेश करने वाले मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। श्री डूंगरगढ़ सहित गांव के लगभग हर बूथ पर अभी भी लंबी-लंबी कतारे नजर आ रही है। वोट देने के लिए महिलाएं पुरुष काफी लंबे समय से बोथ पर खड़े इंतजार कर रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ में 5 बजे तक 66.42 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीँ उपखंड के सातलेरा गांव में 5 बजे तक 78 प्रतिशत मतदान की ख़बर सामने आई है। और वहाँ 85 प्रतिशत वोटिंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि कुछ समय बाद तमाम प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में पूरी तरह कैद हो जाएगी और 3 दिसम्बर को पता चलेगा कि श्री डूंगरगढ़ की जनता ने किसके सर पर ताज पहनाया है। श्रीडूंगरगढ़ के हाई स्कूल में अभी 2 दूल्हों ने अपनी शादी से पहले अपने मत का प्रयोग किया। आज कालू बास के नोरंगलाल व बाबूनाथ पुत्र जगदीश नाथ सिद्ध की शादी है और बारात जाने से पहले हाई स्कूल के पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कहीं ना कहीं यह दूल्हे यह संदेश देते नजर आये कि अपने काम को कुछ देर छोड़कर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वोट जरूर करें।
अज्ञात चोरों ने ठेके से उड़ाए 1.52 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद
समाचार गढ़, 19 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। धीरासर, सरदारशहर निवासी 24 वर्षीय लीलाधर…