समाचार गढ़ 6 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के पास नेशनल हाईवे 11, खाकी द्वारा के पास अभी एक बाइक एक व्यक्ति के अंदर गिर गई जिसके कारण तीन जने घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में आडसर बास निवासी 50 वर्षीय नवरत्न पुत्र आसाराम दर्जी, आडसर बास निवासी 55 वर्षीय तिलोकचंद पुत्र भंवरलाल राजपुरोहित, 32 वर्षीय संदीप पुत्र रामनिवास बिश्नोई निवासी जांगलू देशनोक को आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस द्वारा कस्बे की उप जिला अस्पताल में लाया गया और प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद तीनों को बीकानेर रेफर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आडसर बास निवासी दोनों युवक बिग्गा से कंस्ट्रक्शन का काम करने के बाद श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे। उसी दौरान जांगलू निवासी अपना कंटेनर सड़क किनारे खड़ा कर हनुमान जी के दर्शन कर वापस सड़क किनारे पहुंचा तो बिग्गा की तरफ से आ रही बाइक भीड़ गई। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुँची और मामले की जानकारी ली।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…