समाचार गढ़, 1 मई, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान होटल के पास झगड़ा कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस को फोन पर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर ASI हेतराम, कांस्टेबल बद्री लाल, विनोद, गिरधारी मौके पर पहुंचे। वहां राजस्थान होटल के पास तीन लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने समझाइस करने की कोशिश की। लेकिन युवक पुलिस से उलझ गए और कहने लगे कि वो फाइनेंसकर्मी है और रोज का काम है। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों इमरता राम जाट निवासी ढाणी कालेरा बाबूलाल जाट, रामनिवास जाट निवासी ढाणी कालेरा बिदासर को गिरफ्तार कर लिया।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…