समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तहसील कार्यालय में आमजन की सुविधा हेतु कस्बे के भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा बनाए जा रहे हॉल व टीन शेड के निर्माण की नींव पूर्व विधायक मंगलाराम गोदरा ने रखी। इस अवसर पर पंडित देवीलाल उपाध्याय ने शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन सम्पन्न करवाया। इस हॉल व टीन शैड के निर्माण होने से तहसील में अपने कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों को सुविध मिलेगी। इस कार्य की प्रेरणा समाजसेवी बजरंगलाल सोमानी ने मोहनलाल सिंघी को दी जिस पर सिंघी ने अपनी सहमति प्रदान की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार राजवीर चौधरी, उद्योगपति ललित दफ्तरी व समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया मौजूद रहे।

