
समाचार गढ़। आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मन्दिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा है। देश भर में इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में भी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता इस दिन के उत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए बड़े ही उत्साह के साथ लगे हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद के श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि कल शनिवार को श्री राम मन्दिर से अक्षितो (पीले चावल) को शोभायात्रा के साथ ठाकुर जी मंदिर ले जाया जाएगा। यह शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ सुबह 10 बजे श्री राम मंदिर से रवाना होकर मुख्य बाजार व विभिन्न मार्गो से होते हुए आडसर बास ठाकुर जी मंदिर पहुंचेगी। इस शोभा यात्रा में कस्बेवा क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल होंगे और शोभायात्रा को भव्यता का रूप देंगे। इस शोभायात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।