
समाचार गढ़, 4 अप्रेल श्रीडूंगरगढ़। जैतासर-तोलियासर कच्चे रास्ते पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक ट्रैक्टर के टायर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक प्रहलाद पुत्र गिरधारी (18) निवासी जैतासर को उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर किया गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस ट्रैक्टर को युवक चला रहा था, वह कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गया था। युवक टायर के नीचे कैसे आया, यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।