समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 7 सितम्बर 2024पूनरासर हनुमान मेला के अवसर पर 7 से 10 सितंबर तक जयपुर रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। हल्दीराम प्याऊ से गुसांईसर तक चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बीकानेर से जयपुर जाने वाले वाहन नापासर-गुसांईसर-सेरूणा मार्ग से गुजरेंगे, जबकि जयपुर से बीकानेर आने वाले वाहन गुसांईसर से नापासर के रास्ते बीकानेर में प्रवेश करेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए टेंट जयपुर रोड के बाईं ओर 50 फीट की दूरी पर लगाए जाएंगे, वहीं डीजे वाले वाहनों और सड़क के दाहिनी ओर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रोडवेज बसें 9 और 10 सितंबर को एमएम ग्राउंड से पूनरासर के लिए चलेंगी, जिनका किराया पुरुषों के लिए 60 रुपए और महिलाओं व बच्चों के लिए 35 रुपए निर्धारित किया गया है।