समाचार गढ़, 16 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़।
बीकानेर रोड पर गोपालगढ़ होटल के पास गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक महिला सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक प्रकाश पुत्र मूलाराम (निवासी जाखासर, जाति नायक) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी बाला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी।










