
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर अपनी सेवाए दे चुके भवानी शंकर व्यास का एक बार फिर स्थानांतरण किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा व्यास को नागौर से श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में सहायक लेखाधिकारी द्वितीय के पद पर स्थानन्तरित किया गया है। बता दें कि जब वे श्रीडूंगरगढ़ में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे तब कई बार उनका स्थानांतरण करवाया गया और रुकवाया गया।