
जयपुर। भजनलाल सरकार ने राजस्थान में तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया है। सरकार ने तबादलों से बैन हटाने को लेकर आदेश जारी कर दिए है। सरकारी विभागों में तबादलों पर बैन हटाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजस्थान में 10 फरवरी से 20 फरवरी तक सभी विभागों में तबादले होंगे। इसी के साथ ही बोर्ड और आयोगों में भी तबादले होंगे।
बता दें कि तबादलों पर जनवरी 2023 से बैन लगा हुआ था। नई सरकार बनने के बाद बीजेपी विधायक और नेताओं ने भी तबादलों से बैन हटाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद अब सरकार ने सरकारी विभागों में तबादलों पर बैन हटा दिया है। प्रदेशभर में अब तबादलों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।