
समाचार गढ़, 15 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव में नेशनल हाईवे के पास स्थित ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को बिजली विभाग ने आज ठीक कर दिया है। फेज बंद होने के कारण गांव के नलकूप पूरी तरह से बंद हो गए थे, जिससे ग्रामीणों को भारी गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था।



गुरुवार को विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर की मरम्मत की और विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। इसके साथ ही गांव की घरेलू जलापूर्ति भी सामान्य हो गई है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
गांववासियों ने विभाग की तत्परता की सराहना की और ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है कि अब गर्मी में उन्हें जल संकट से नहीं जूझना पड़ेगा।