समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा आज गांव इन्दपालसर गुसांईसर पहुंचे। पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जयवीर सिंह राठौड़ सहित ग्रामीणों ने गांव में काफी समय से पेयजल किल्लत की समस्या बताई जिस पर प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने प्रधान कोटे से मौके पर ही 15 लाख रूपये ट्यूबवैल के लिए स्वीकृत कर दिए। इस दौरान गोदारा का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मांगुसिंह, जगदीश सिंह, बन्ने सिंह, किशन सिंह, हेमसिंह, समुन्द्र सिंह, मदन सिंह, तेजू सिंह, कुंवरपाल सिंह, तेजाराम भादू, तिलोकाराम भादू, केशराराम जाखड़, डूंगराराम जाखड़, सिजीराम नाई, सुखराम नाई आदि मौजूद रहे।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…