
समाचार गढ़, 20 जून। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा की रोही में एक खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो मासूम भाई-बहिन की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गांव की रोही में बालाराम तावणियां के खेत में बनी डिग्गी में डूबने दोनों बच्चों की मौत हो गई है। खेत काश्तकार इंदपालसर गुंसाईसर निवासी मोटाराम नेण का एक 13 वर्षीय पुत्र गोपीराम व 11 वर्षीय पुत्री सुमन की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुचें और बेनीसर से तैराक नन्दू सिद्ध व राघव पारीक भी मौके पर पहुंचे है। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों के शव को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सकता है। बताया कि जा रहा है कि डिग्गी को तोड़कर ही दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला जा सकेगा। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर सरपंच जसवीर सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इक्कठे हो गए।
