समाचार गढ़, 20 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। रेवड़ चराने के दौरान आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक ने दूसरे पर लाठी से हमला कर दिया। यह मामला कोटासर गांव से सामने आया है, जहां 19 वर्षीय मगेजसिंह पुत्र जेठुसिंह ने अपने साथी जीवराज सिंह पुत्र बन्नेसिंह के खिलाफ सेरूणा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मगेजसिंह ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक साथ में रेवड़ चराने का काम करते हैं। 12 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे, जब वह एक खेत में रेवड़ चरा रहा था, तब जीवराज सिंह को रेवड़ चराने को लेकर नाराजगी हो गई। इसी दौरान जीवराज ने लाठी से मगेजसिंह पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपा है।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…