
समाचार गढ़, 21 मई, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ तुलसी सेवा हॉस्पिटल के पीछे मौसूण प्लाजा के पास आज करीब 4 बजे महिराम सारण व रामकिशन गोदारा को सोने की वस्तु मिली है। दोनों युवाओं ने जब वह सोने की वस्तु पूनम सोनी को दिखाई तो सोनी ने बताया कि ये किसी सुनार कारीगर की लगती है। अब वे सोने के असली मालिक को ढूढने का प्रयाश कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति की कोई वस्तु गुम हुई है तो आरके फैशन व पूनम सोनी से मौसूण प्लाजा में सम्पर्क करें। 9414576561