समाचार गढ़, 22 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। एक ग्रामीण रूट की सड़क पर बस का इंतजार कर रहे दो युवकों को एक ट्रेक्टर की टक्कर से गंभीर चोटें आईं। इस हादसे के बाद एक युवक की मां ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जसरासर की रहने वाली बसंती देवी, जो श्रीराम मेघवाल की पत्नी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल 2024 को उनका बेटा मालाराम सुबह 11 बजे के करीब लिखमीसर और राजोड़ी के बीच सुथारो की ढाणी के पास सड़क पर खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रेक्टर ने, जो लिखमीसर की ओर से आ रहा था, अचानक सामने आई एक गाय को बचाने की कोशिश में अपना संतुलन खो दिया और पलट गया। इस दुर्घटना में मालाराम और महीराम पुत्र मेघाराम मेघवाल को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। मालाराम के बाएं पैर और कुल्हे में गंभीर चोटें आईं हैं, जिनका ऑपरेशन हुआ और वह अभी तक उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…