समाचार गढ़, 19 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। धीरासर, सरदारशहर निवासी 24 वर्षीय लीलाधर सिंह पुत्र ओमसिंह, जो ठेकाकर्मी है, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 17 सितंबर की रात करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने सेरूणा गांव से पूनरासर मार्ग पर स्थित शराब के ठेके में सेंध लगाई। चोर ठेके में घुसकर 1,52,010 रुपए की नगदी ले उड़े। जैसे ही घटना की सूचना मिली, एएसआई चैनदान मौके पर पहुंचे और ठेके का सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई राजकुमार को सौंपी है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…