समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के एन.एच 11 पर करणी रिसोर्ट के पास एक अज्ञात वाहन ने गाय के बछड़े को टक्कर मार दी। इस टक्कर से बछड़े की सड़क पर मौके पर ही मौत दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे को देखने वाले चश्मदीद गौेरव टाडा ने हादसे की सूचना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। गाय का रंग काला होने के कारण वहां कोई अन्य सड़क हादसा ना हो इसके लिए पुलिस के आने तक करीब आधे घंटे तक गौरव टाडा व उसके साथी गोपी पूनिया, सुखदेव स्वामी वहीं पर रूकेे रहे। पुलिस के आने के बाद रास्ते को क्लियर किया गया। गौरव टाडा व उसके साथी एक विवाह समारोह में जा रहे थे।

