25 वर्षीय युवक की हुई अकाल मौत, जवान बेटे की मौत से माता-पिता सदमें में
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे गांव धनेरू के एक 25 वर्षीय युवक की अकाल मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार परमेश्वरलाल मेघवंशी पुत्र रेखाराम मदनगंज किशनगढ़ की एक मार्बल फैक्ट्री में काम करता था। गुरूवार को दोपहर 1 बजे परमेश्वरलाल मार्बल फैक्टी में ग्रेनाइट काटने के काम आने वाले पानी के टैंक को बन्द करने गया तो उस दरमियान 25 फिट गहरे टैंक में गिर गया। शोर मचाने पर मजदूर इक्कठे हुए और टैंक को खाली किया गया लेकिन तब तक परमेश्वरलाल की जान जा चुकी थी। पुलिस को सूचना के बाद शव को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। घटना के बाद मदनगंज थानाअधिकारी घनश्याम सिंह भी मोर्चरी पहुंचे। इस घटना से जवान बेटे परमेश्वरलाल के माता-पिता सदमें में है। मृतक परमेश्वरलाल के दो बच्चे एक 5 साल व 1 वर्ष के है। परमेश्वरलाल मार्बल फैक्टी में हेल्पर का काम करता था। मृतक का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…