समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के पास कालू रोड पर हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें बीकानेर रैफर किया गया। कस्बे के कालूबास स्थित वार्ड संख्या दो निवासी 21 वर्षीय युवक रामप्रताप पुत्र भंवरलाल नायक व उसका चचेरा भाई 19 वर्षीय महेंद्र पुत्र राजूराम नायक सुबह 10:30 बजे अपनी बहन से मिलने राजपुरिया लूणकरणसर जाने के लिए 2 दिन पहले ही खरीदी गई नई मोटरसाइकिल पर सवार होकर रवाना हुए थे और कस्बे से निकलकर थोड़ी दूर पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे बाइक चालक रामप्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की क्लिक एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया। पुलिस ने हादसा स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करने के बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया तथा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाली पिकअप की तलाश शुरू की गई। इसके बाद अस्पताल के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और परिजन दुर्घटना कारित करने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार करने पर अड़ गए। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक को टक्कर मारने वाली पिक अप गाड़ी को जप्त कर लिया तथा चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चला कर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…