
विक्रम मालू बने तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के नए अध्यक्ष, 19 वोटों से दर्ज की जीत
समाचार गढ़, 27 जून 2025। तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ का सत्र 2025–26 का अध्यक्ष पद चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल 107 युवाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें विक्रम मालू ने 63 वोट हासिल कर 19 मतों से जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी मनीष पटावरी को 44 वोट प्राप्त हुए।
नव निर्वाचित अध्यक्ष विक्रम मालू ने जीत के बाद कहा कि वे सेवा, संस्कार और संगठन को मूल मंत्र मानते हुए युवाओं के हित में प्रेरणादायी कार्य करेंगे। चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात विक्रम मालू अपने युवा साथियों के साथ मालू भवन पहुंचे, जहां उन्होंने सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वी श्री संगीतश्री जी एवं डॉ. साध्वी श्री परमप्रभा जी के दर्शन किए।
साध्वीवृंद ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, संघनिष्ठा एवं गुरुनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर आभातेयुप से शाखा प्रभारी पीयूष लुनिया, विजेंद्र छाजेड़ सहित समाज के अनेक गणमान्यजन एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
👉 मुख्य आकर्षण:
✅ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ चुनाव
✅ 107 युवाओं ने किया मतदान
✅ साध्वीवृंद से लिया आशीर्वाद
✅ युवाओं में दिखा उत्साह और जोश
✍️ समाचार गढ़