Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontतीन गांवों का किया दौरा, आमजन को दी जन कल्याणकारी योजनाओं की...

तीन गांवों का किया दौरा, आमजन को दी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने गुसाईसर, डेलवा एवं लाधड़िया गांवों में घर-घर जाकर राहुल गाँधी के भारत जोडो यात्रा का संदेश पत्र दिया। जनकल्याणकारी राजस्थान सरकार की योजनाओं में के बारे में बताया। ग्रामीणों को बताया कि कांग्रेस सरकार हमेशा से गांव व किसानों के लिए काम करती है, जबकि BJP हमेशा बड़े उद्योगपतियों को फाइदा पहुँचती हैं। भादू ने बताया की जिरंजीवी योजनाओ की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दी है, जो गरीब लोगों के लिए बहुत ही फायदा पहुंचाने वाली है। भादू ने ग्रामीणों को राजस्थान में ‘कांग्रेस सरकार फिर लाने का अनुरोध किया। इस दौरान केसूराम कस्वां, भोजाराम गोदारा, रामेश्वर गोदारा, हुकमाराम कस्वां, मुलाराम सकू, ईश्वरराम भादू, गजानन्द पारिक, गणपतराम डेलू, मुन्नीराम भादू, नेमाराम भादू, सांवरमल डेलू, बुदाराम सारण, जग‌माल महिया, रामावतार डेलू, रामदत्त पारीक, श्यामसुन्दर सोनी, रामलाल भादू, खिमाराम भादू, मोराराम गोदारा, तेजराम गोदारा, जसुदास स्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण साथ रहे।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन