Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontDharmikमोमासर में सेन जी महाराज की मूर्ति का अनावरण, पूर्व विधायक नाई...

मोमासर में सेन जी महाराज की मूर्ति का अनावरण, पूर्व विधायक नाई ने की सराहना

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, 10 सितम्बर 2023। गांव मोमासर में नवनिर्मित सैन जी महाराज के मंदिर प्रांगण में आज सैनजी महाराज की मूर्ति का अनावरण पूर्व विधायक किसनाराम नाई, मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती, श्रीडूंगरगढ़ सैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने मोमासर सैन समाज व सरपंच सरिता देवी की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में अच्छे-अच्छे विकास कार्य हो रहे हैं इसमें आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका है। किसी भी समझ में समाज के लिए समाज के विकास के लिए सहयोग और योगदान जरूरी होता है जिससे समाज का उत्थान हो सके।मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों से आपसी समरसता का वातावरण पैदा होता है। जिससे समाज ही नहीं पूरे गांव का विकास होता है। इस मंदिर की मुख्य मूर्तियों का अनावरण कल सुबह 9 बजे होगा। इनका अनावरण केशकला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत करेंगे। मालाराम सिवळ पूर्व सरपंच मोमासर, गोविंदराम ढ़वास, श्रवण कुमार फूलभाटी, सोहनलाल टाक, मालाराम फूलभाटी, गोपीराम फूलभाटी, धनाराम फूलभाटी, अर्जुनराम भणभैरुँ, मुकेश कुमार फूलभाटी, लूणाराम फूलभाटी, आशीष कुमार जाड़ीवाल, रुपनाथ सिद्ध, रामलाल फूलभाटी, हुलासमल मीणा, राजकुमार भाट, कृष्णकुमार जांगिड़, एवं सर्व समाज मोमासर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन