समाचार गढ़, 8 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11, घुमचक्कर व सेसोमू स्कूल के पास हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई है और घूम चक्कर के आसपास जाम लगने से यातायात प्रभावित हो गया है। और आमजन परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल 3 विशालकाय ट्रक कांडला पोर्ट से रवाना हुए थे जो श्रीडूंगरगढ़ में प्रवेश कर गए हैं। यह तीनों ट्रक फिलहाल सेसोमू स्कूल के पास खड़े है और नेशनल हाईवे पर यातायात स्थिति प्रभावित हो गईं है। वाहन धीरे धीरे गति से चल रहे है। कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो इसके कारण घुमचक्कर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएंगी। ये तीनों ट्रक पानीपत रिफाइनरी तक जाएंगे। जिसके कारण घुमचक्कर सर्किल को भी तोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार तीनों ट्रक के 1200 से ज्यादा टायर है। और करीब 300 फ़ीट से ज्यादा की लंबाई बताई जा रही है। एक ट्रक के 384 टायर व 100 फ़ीट लम्बा डाला है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है जो यातायात को सुचारू करा रहीं है। इन तीनों ट्रकों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद हो गई है। इससे पहले भी श्रीडूंगरगढ़ से एक बड़ा टरबाइन भी गुजर चुका है।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…