
समाचार गढ़। राजस्थान में ये सप्ताह बारिश वाला रहेगा। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से ऐसा होगा। जिसकी शुरुआत सोमवार को हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पहले दो दिन हल्की बारिश होगी। इसके बाद दो दिन मौसम साफ रहने के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ फिर बरसात लाएगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने संभागवार अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार व मंगलवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 28 व 29 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। पर इसके बाद फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से 1 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागो में बारिश होगी। दो मार्च को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा व अजमे पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में बारिश होगी। मौसम केंद्र के अमुसीट इस चौरान बारिश की गति हल्की ही रहने की संभावना है।