
समाचार गढ़, 11 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं संवैचारिक संगठनों द्वारा 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रीडूॅंगरगढ़ की विभिन्न बस्तियों में संघ एवं संवैचारिक संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । श्रीडूॅंगरगढ़ कस्बे में अंबेडकर बस्ती (कालू बास) प्रताप बस्ती , वाल्मीकि बस्ती (मोमासर बास) मेघवाल बस्ती (बिग्गा बास) गंवारिया बस्ती (आडसर बास) नटिया बस्ती(आडसर बास), संत रविदास बस्ती और साटीया बस्ती (आडसर बास) में अलग – अलग संगठनों के कार्यकर्ता समाज में समरसता एवं सदभावना का संदेश देंगे । जयंती सप्ताह के दौरान अखिल भारतीय साहित्य परिषद् परिषद् द्वारा बाबा साहब के जीवन से जुड़े प्रसंग एवं व्याख्यान तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा आवश्यक दस्तावेज की जानकारी, विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा बस्ती के स्थानीय मंदिर में आरती का आयोजन , राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा परिवारों में मातृशक्ति से संपर्क, विद्या भारती द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, सेवा भारती द्वारा हवन , धर्म जागरण गतिविधि तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया गया।
अनेक क्रियाकलापों से बाबा साहब द्वारा प्रचारित जनचेतना, समर्पण, सेवा, मानवीय मूल्यों, पर्यावरण आदि विषयों पर जानकारियां प्रदान की गई।



